टुंडी न्यूज
देश की मजबूती के लिए एकता जरूरी —मथुरा प्रसाद महतो

टुण्डी 26 जनवरी —दीपक पाण्डेय —टुण्डी के कदमाअहरा स्थित पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया और झंड़े को सलामी देते हुए उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे महान देश को आजाद करने में कितने वीर सपूतों ने अपनी बलिदानी दिया आज़ भारत देश में एकता अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने की ज़रूरत है तथा देश को और मजबूती के लिए एकता कायम करना जरूरी है तभी देश में तरक्की कर मार्ग प्रशस्त होगा।
आज़ टुण्डी में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने अपना एक वर्ष बहुत ही अच्छे ढंग से पूरा कर लिया यह काबिले तारीफ है।साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद,टुण्डी इंस्पेक्टर उमाशंकर, बसंत महतो, आनंद महतो शहादत अंसारी, मुखिया गरीबन बीबी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।