देश में गुणवत्ता व मानकीकरण की संस्कृति को बढ़ावा देने में मानक क्लबों की भूमिका महत्वपूर्ण -माली
सादड़ी 17अक्टूबर।यह सदी गुणवत्ता व मानकीकरण की सदी है। देश में गुणवत्ता व मानकीकरण की संस्कृति को बढ़ावा देने में मानक क्लबों की भूमिका महत्वपूर्ण है अतः विद्यालय में मानक क्लब की गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों को सहभागी बनना चाहिए। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानक क्लब के तत्वावधान में विश्व मानक दिवस पर आयोजित शपथ कार्यक्रम में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि बाजार से उत्पाद खरीदते समय मानकीकृत उत्पादों की ही मांग करनी चाहिए व खरीदी करनी चाहिए।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मानक क्लब प्रभारी कविता कंवर ने मानक क्लब के उद्देश्य व इसकी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। कन्हैयालाल ने भारतीय मानक ब्यूरो की जानकारी दी। प्रकाश कुमार शिशोदिया ने भारतीय मानक ब्यूरो के संदेश का वाचन किया तथा मानकीकरण में योगदान की विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में भाषण, निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वाले को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह, रमेश कुमार वछेटा और गजेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 14अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है।