Short News
देसूरी और सादड़ी में जमकर बरसे मेघः किसानों के खिले चेहरे, फसलों को मिलेगा फायदा, सड़कों पर भरा बारिश का पानी
देसूरी क्षेत्र में आज मानसून फिर से मेहरबान हो गया।
शुक्रवार सुबह 10 बजे से आधे घंटे तेज बारिश हुई। अच्छी बारिश होने से खेतों में काम कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। अच्छी बारिश से जलाशयों व बांधों में भी आवक होगी।
मानसून की यह बारिश निश्चित रूप से क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। ऐसे में बारिश का दौर ऐसे ही रहा तो यह बांध पानी के अभाव में खाली रह जाएंगे।
बांध वर्तमान गेज भराव क्षमता
- मिठड़ी बांध 4 फीट 25 फीट
- दांतीवाड़ा बांध 2.60 फीट 16.30 फीट
- रणकपुर बांध 52 फीट 62.70 फीट
- काणा बांध 10 फीट 24 फिट
- मुठाना बांध 2.70 फीट 15 फीट
- घोडाधड़ा बांध 5.50 फीट 15 फीट
- शिवनाथ सागर बांध 19 फीट 48.70 फीट
- लाटाडा बांध 19.80 फीट 33 फीट
- राजपुरा बांध 12.20 फीट 22 फीट
- जूना मालारी बांध 6.25 फीट 17.50 फीट
- सेली की नाल बांध 17.80 फीट 20 फीट
- हरिओम सागर बांध 14.80 फीट 41 फीट
- केसूली बांध 7.15 फीट 11 फीट