देसूरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 86 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

देसूरी, पाली। देसूरी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई देसूरी थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रघुवीर मीणा, कांस्टेबल रामचंद्र विश्नोई और रामचंद्र कुचामन शामिल थे। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए यह जाल बिछाया।
दूध के ड्रमों में छिपाया गया था नशा
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मोटरसाइकिलों पर दूध के ड्रमों की आड़ में डोडा पोस्त की अवैध आपूर्ति करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर देसूरी पुलिस ने संदिग्ध दो मोटरसाइकिलों को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान दूध के आठ ड्रमों में कुल 86 किलो 510 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
दो तस्कर दबोचे गए
डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं जिनका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह डोडा पोस्त आस-पास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था।
पुलिस कर रही है गहन पूछताछ
देसूरी पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़ी अन्य कड़ियों का भी पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं और क्या इससे कोई बड़ा गिरोह जुड़ा हुआ है।
थानाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देसूरी थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।










