उत्तर प्रदेश

द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सौपा ज्ञापन


द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की रोकथाम व अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किए जाने हेतु दिया ज्ञापन, दि लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चंद्र वर्मा, व महामंत्री एडवोकेट राजीव यादव द्वारा ज्ञापन में लिखा गया है कि अधिवक्ता जो न्यायालय के अधिकारी हैं जिन्हें कोई विशेष सुरक्षा कानून न होने से अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, हत्याएं तक की जा रही हैं, हत्या के क्रम में चंदौली जनपद में भी एक अधिवक्ता की निर्मम हत्या कर दी गई, और अभी तक अभियुक्त गण की गिरफ्तारी तक नहीं हुई
IMG 20250921 WA0001
बनारस जनपद में अधिवक्ताओं के ऊपर बहुत ही बर्बरतापूर्ण पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिसमें बहुतायत संख्या में अधिवक्तागण घायल एवं चुटहिल हुए हैं, विगत दिनों कानपुर जनपद के बिल्हौर तहसील में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ विद्वेष भावना से कार्यवाही की गई, साथ ही जनपद में आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर लगातार झूठे एवं विद्वेष भावना के कारण मुकदमे दर्ज कर कर प्रताड़ित किया जा रहा है, और निरंतर अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं,
IMG 20250921 WA0000अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना नितांत आवश्यक है, यदि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम कानून की ओर सरकार ध्यान नहीं देती है तो सभी अधिवक्ता बड़े स्तर से सड़क पर उतरने व आंदोलन करने को बाध्य होंगे, ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से आशीष पांडेय, प्रेम शंकर मिश्रा, बुद्ध प्रकाश, सूर्य प्रकाश बाजपेई, यश शुक्ला, अवधेश सिंह तोमर, रश्मि गुप्ता, ज्योति शर्मा, शिवम पाण्डेय, कपिल, दीप सचान, दीपक शुक्ला, विनय कुमार मिश्रा, अभय शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता रहे मौजूद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button