पिण्डवाड़ा – द वॉइस ऑफ पिंडवाड़ा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ोली में दिखाओ अपना हुनर कार्यक्रम के अंतर्गत बेस्ट डांसर, बेस्ट सिंगर, बेस्ट मॉडल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा माँ शारदे की तस्वीर पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी डॉन्स जुड़गे एंकर रीतिका वाधवानी कार्यक्रम में सभी अतिथियों को माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया फाउंडर दर्श चौहान व उनके साथी अरिहंत मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, मॉडलिंग का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 से ज्यादा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के कलाकरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारा संस्थान पाली व सिरोही अध्यक्ष, लायंस क्लब सुमेरपुर हिल्स एवं भारतीय रेडक्रोस सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि एक्टर गौरव देवासी सिरोही, नवीन गहलोत शिवगंज, एंकर रितिका वाधवानी आबूरोड, एंकर युवराज रावल सुमेरपुर, मॉडल वरुण सोनी पिंडवाड़ा, मिस्टर मारवाड़ी जगदीश परिंदा नया सानवाड़ा व राजस्थानी डांसर मिस मिलन (सिरोही) ने अपनी उपस्थित देकर सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
मुख्य अतिथि चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा ने अपने उद्धबोधन में बताया कि सभी प्रतिभागियों को एक लोकल लेवल पर ऐसा शानदार मंच मिलना एक सौभाग्य की बात है क्योंकि या तो इस मंच से कोई जीत कर जायेगा या इस मंच से कोई सीख कर जायेगा क्योकि आप सभी का इस मंच पर आना ही बहुत बड़ी जीत है आप सभी विजेता है ऐसा कहकर सभी का हौसला बढ़ाया व इतना मानसम्मान देने व सभी प्रतिभागियों को शानदार मंच देने के लिए द वॉइस ऑफ पिंडवाड़ा परिवार का आभार जताकर पूरी टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को अपना अनुभव बताकर हौसला अफजाई कर मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम में नृत्य में प्रथम ओमवर परिहार, द्वितिय मीनाक्षी, तृतीय तानिया वाधवानी रही व संगीत प्रतियोगिता में प्रथम धवल अक्की, द्वितीय लतिफ खान, तृतीय खुशाल वैष्णव रहे, मॉडलिंग में प्रथन मिस तनीषा सिंह, द्वितीय मिस्टर खुशाल वैष्णव एवं तृतीय मिस्टर करण राज रहे अथितियों द्वारा सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट व मोमेंटो भेंट देकर उनका हौसला बढ़ाकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े सौभाग्य से मिली, यह मुलाकात है अनूपम, लालकृष्ण आडवाणी को दिखाई भारत रत्न की ऊँचाई
मंच का शानदार संचालन पिंडवाड़ा से भरत कुमार मीणा व तरुण कुमार ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में कर कार्यक्रम में समा बांध दिया कार्यक्रम में आबूरोड़, माउंटआबू, शिवगंज, सुमेरपुर, सिरोही, झाड़ोली, नया सानवाड़ा, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज और अन्य ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभागीयो ने भाग लिया।