State NewsNews

धनबाद उपायुक्त माध्वी मिश्रा पहुंची टुंडी शिविरों के अलावा शिक्षण संस्थानों का लिया जायजा

टुंडी 7 अगस्त

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

धनबाद उपायुक्त माध्वी मिश्रा आज बुधवार को टुंडी के दौरे पर आई और झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना के तहत चल रहे कई शिविरों समेत कई शिक्षण संस्थानों का वस्तुस्थिति से अवगत हुईं।


प्राप्त समाचार के मुताबिक उपायुक्त माध्वी मिश्रा का उपायुक्त का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज टुंडी प्रखंड में पहला दौरा था पहुंचते ही सर्वप्रथम कमारडीह एवं टुंडी पंचायत सचिवालय पहुंची जहां तीन अगस्त से लगातार चलाए जा रहे मंईया सम्मान योजना के शिविरों का निरीक्षण किया एवं शिविर में उपस्थित महिलाओं से वस्तुस्थिति से वाकिफ हुईं एवं इस योजना से भरपूर लाभ उठाने का सुझाव दिया साथ ही शिविरों में कई ऐसे महिलाओं को अपनी हाथों से पावती रसीद का वितरण भी किया। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय के बगल में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचीं जहां वार्डन से सुरक्षा, मध्याह्न भोजन समेत कई अन्य जानकारियों से रूबरू हुईं साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला सी एस सी समन्वयक अंजर हुसैन, बाल विकास पदाधिकारी आलोका चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, पंचायती राज पदाधिकारी बबलेश साव, वार्डन मनोरमा कुमारी, अंचल निरीक्षक इजहार खान, राजस्व उप निरीक्षक इजराइल अंसारी समेत सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. This website can be a walk-by means of for all the data you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and also you’ll positively discover it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button