टुंडी 7 अगस्त
धनबाद उपायुक्त माध्वी मिश्रा आज बुधवार को टुंडी के दौरे पर आई और झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना के तहत चल रहे कई शिविरों समेत कई शिक्षण संस्थानों का वस्तुस्थिति से अवगत हुईं।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उपायुक्त माध्वी मिश्रा का उपायुक्त का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज टुंडी प्रखंड में पहला दौरा था पहुंचते ही सर्वप्रथम कमारडीह एवं टुंडी पंचायत सचिवालय पहुंची जहां तीन अगस्त से लगातार चलाए जा रहे मंईया सम्मान योजना के शिविरों का निरीक्षण किया एवं शिविर में उपस्थित महिलाओं से वस्तुस्थिति से वाकिफ हुईं एवं इस योजना से भरपूर लाभ उठाने का सुझाव दिया साथ ही शिविरों में कई ऐसे महिलाओं को अपनी हाथों से पावती रसीद का वितरण भी किया। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय के बगल में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचीं जहां वार्डन से सुरक्षा, मध्याह्न भोजन समेत कई अन्य जानकारियों से रूबरू हुईं साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला सी एस सी समन्वयक अंजर हुसैन, बाल विकास पदाधिकारी आलोका चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, पंचायती राज पदाधिकारी बबलेश साव, वार्डन मनोरमा कुमारी, अंचल निरीक्षक इजहार खान, राजस्व उप निरीक्षक इजराइल अंसारी समेत सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।