भीलवाड़ा न्यूजBreaking News

“धरोहर-2025”: भीलवाड़ा में जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, राजस्थान – जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर निगम परिसर स्थित टाउन हॉल में 20 जून 2025 को आयोजित हुआ वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह “धरोहर-2025”, जिसमें समाज की 192 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में शिक्षा, सामाजिक upliftment और सांस्कृतिक मूल्यों को केंद्र में रखकर विभिन्न वक्ताओं ने प्रेरणादायक वक्तव्य दिए।

192 विद्यार्थियों और नवचयनित कर्मचारियों का सम्मान

कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, साथ ही हाल ही में सरकारी सेवाओं में चयनित युवाओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देना रहा।

IMG 20250620 WA0037

मुख्य अतिथि रामलाल जाट ने दिया सत्य, समानता और शिक्षा पर बल

पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा:

“सत्य, ईमानदारी और समानता से ही समाज की वास्तविक उन्नति संभव है। शिक्षा समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। शिक्षित महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं, और वे सामाजिक तथा सांस्कृतिक मजबूती का आधार बनती हैं।”

उन्होंने बच्चों को मोबाइल की लत से बचने और संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी।

बालिका शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण और रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि आज की बालिकाएं यदि सशक्त होंगी, तो समाज स्वतः सशक्त हो जाएगा।

समान अवसर और दिशा देने की अपील

पूर्व विधायक डॉ. बालूराम चौधरी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को समान अवसर प्रदान करें ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज के विकास में योगदान दे सकें।

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को ऊर्जा और दिशा देने का कार्य करते हैं।

IMG 20250620 WA0038

कुरीतियों पर प्रहार: नुक्कड़ नाटक बना आकर्षण का केंद्र

हरीश पंवार और धीरज चौधरी के निर्देशन में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने समाज में फैली कुरीतियों, बाल विवाह और अशिक्षा जैसे मुद्दों को उजागर किया और सामाजिक सुधार का प्रभावी संदेश दिया। दर्शकों ने इस प्रस्तुति को खूब सराहा।

सोसायटी अध्यक्ष का मार्गदर्शन और भविष्य की योजना

धीरज चौधरी, अध्यक्ष – जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी, ने सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा:

“यह मंच केवल सम्मान का नहीं, बल्कि समाज के युवाओं को मार्गदर्शन देने का भी केंद्र है। हमारा उद्देश्य है कि हम हर वर्ष इस आयोजन को भव्य रूप दें और समाज के महापुरुषों के आदर्शों पर चलें।”

महापौर और आयुक्त का अभिनंदन

समारोह में नगर निगम महापौर राकेश पाठक और आयुक्त हेमाराम चौधरी का सम्मान किया गया। महापौर द्वारा जाट छात्रावास में हॉल निर्माण हेतु 22 लाख रुपये की स्वीकृति पर समाजजनों ने आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:

“समाज के प्रत्येक विकासात्मक कार्य में मैं सदैव साथ हूं।”

प्रमुख गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में समाज की विभिन्न विभूतियों – प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट, वैद्य हंसराज चौधरी, सहायक आचार्य शिवराज चौधरी, डॉ. सुनीता बेनीवाल सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। संचालन सुमित्रा जाट व डॉ. ज्ञानी जाट ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अध्यापक हरप्रकाश जाट ने किया।

शिक्षा पर आधारित सामाजिक कार्यक्रम

“धरोहर-2025” समारोह एक सकारात्मक सामाजिक पहल रहा, जिसने समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण व सामाजिक सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाया। इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि एकजुट समाज ही उन्नति की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकता है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button