धर्मो रक्षति रक्षित: अर्थात् जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है – राजपुरोहित
सरस्वती विद्या मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट सुरेश राजपुरोहित , सहायक प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने मां भारती, ओम ,मां शारदे एवं भगवान श्री कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बहिन लारा उपाध्याय ने प्रस्तावना रखी । कार्यक्रम में मंच संचालन भुवनेश माधव ने किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट सुरेश राजपुरोहित ने श्री कृष्ण के जीवन एवं उनकी बाल लीलाओं के बारे में वर्णन किया।
सभी भैया बहिनों ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के निमित्त राधा -कृष्ण बने भैया-बहिनों ने दही हांडी , रस्सा -कस्सी एवं म्यूजिकल चैयर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी आकर्षित रही सभी। आचार्य-बंधु/भगिनी उपस्थित रहे एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।