धूमधाम से हुआ गणेश मूर्ति विसर्जन, शोभायात्रा में झूमे नाचे श्रद्धालु
गणपति बप्पा को धूमधाम से विदा करने और अगले वर्ष पुनः आमंत्रण के साथ बनेड़ा में शोभायात्रा निकाली गईं
- बनेड़ा
कस्बा क्षैत्र में गणेश मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर बाद बैण्ड बाजों की मधुर स्वर लहरियो के बीच शुरु हुई।
ये शोभायात्रा गणेश मंदिर से शुरू हुईं जो रैगर मौहल्ला,माली मौहल्ला, खटीक मौहल्ला , खारिया कुंड ,चौंकी बावड़ी , शीतला माता का चौक,सदर बाजार, होते हुए पुराने बस स्टैंड पर स्थित सत्यनारायण मंदिर के बाहर महाकाल ग्रुप द्वारा विशेष झांकियों का प्रदर्शन किया गया । धर्मप्रेमी टोनु सिंह ने बताया कि यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, सहित सभी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और युवा थिरकते हुए नजर आ रहे थे।
गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भक्त झूमते नाचते और हाथों से एक दूसरे के ऊपर गुलाल और अबीर उड़ाते हुए दिखे। श्रद्धालुओं का कहना है कि गणपती बप्पा अगले वर्ष जल्दी आएँ जिससे फिर से हमको सेवा करने का अवसर मिले। तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिला
विसर्जित करने के लिए भगवान गणेश की शोभायात्रा निअवसर पर शाहपुरा सहित सरदार नगर, बनेड़ा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर गणपति की स्थापना भव्यता के साथ की गई थी।
विदाई से पहले गणपति की आरती और जयकारे भी लगाये गये। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में शामिल भक्त विसर्जन यात्राओं में अपनी आस्था को नाचते गाते साफ दर्शा रहे थे विसर्जन की प्रक्रिया जयकारों के साथ पूरी की गई। पूरे दिन महिला पुरुषों और बच्चों में उल्लास का माहौल नजर आया। देर शाम तक मूर्ति विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण महाकाल ग्रुप का रहा।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
गणेश शोभायात्रा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए बनेड़ा में गणेश विसर्जन के कार्यक्रम है इसके दृष्टिगत सभी मूर्तियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया, जितने भी रूट है उसमे भी प्रोपर फोर्स लगाई गयी है। इसके अलावा जहां विसर्जन के लिए तालाब पर भी प्रशासन द्वारा वहाँ पर पर्याप्त बल लगाया गया है और कुशलता पूर्वक पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया गणेश विसर्जन कार्यक्रम में यसवीन भैया, महावीर सोपरिया ,दिनेश गिरी , कमलेश तेली,सावर तेली सहित सैकड़ों कार्यक्रता का सहयोग रहा।