धोरीनाथजी पहाड़ियों में संकट मोचन बालाजी मंदिर प्रथम महोत्सव: भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन

जसोल, बालोतरा। जसोल नगरी की पावन धन्यधारा पर स्थित धोरीनाथजी पहाड़ियों में संकट मोचन बालाजी हनुमानजी मंदिर का प्रथम महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह ऐतिहासिक स्थल, जो जोगमाया मंदिर और धोरीनाथ महादेव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
इस अवसर पर 21 जनवरी को भजन संध्या और जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति संगीत की अद्भुत प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं, 22 जनवरी को महाप्रसादी का वितरण होगा, जिसे लेकर क्षेत्र में भक्तों में उत्साह है।
महंत पदमभारतीजी महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस महोत्सव में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। मान्यता है कि संकट मोचन बालाजी और धोरीनाथ महादेव के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
महोत्सव का यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बनेगा, जो भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होगा।