नई मुस्कान सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

- शाहपुरा।
विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्त रहने की शपथ
जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को नई मुस्कान सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, शाहपुरा के सहयोग से सिद्धार्थ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, शाहपुरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर नई मुस्कान सेवा संस्थान की टीम ने विद्यार्थियों को नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की ओर से गोपाल प्रजापत, चांदनी संमतानी और दीपक नामा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं नई मुस्कान सेवा संस्थान की ओर से डिप्टी डायरेक्टर बुद्धि प्रकाश पहाड़िया, सेंटर इंचार्ज किशोर सेन, काउंसलर अमित पांडे व दिलखुश मीणा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की मुख्य कड़ी के रूप में काउंसलर अमित पांडे ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई। विद्यार्थियों ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए अपने विचार भी साझा किए। यह पहल युवाओं को स्वस्थ, स्वच्छ और सकारात्मक जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखी जा रही है।