Short News
नगरपालिका रानी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा व उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा ने किया
- रानी
नगरपालिका रानी खुर्द के द्वारा 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का शुभारम्भ शुभारंभ धर्मवीर मैदान से किया गया।
जिसमें विधालय परीसर में अधिशाषी अधिकारी नरेन्दसिंह काबा व पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चैहान एंव पार्षदगण और पालिका कर्मचारी आम जनता द्वारा साफ सफाई की गई तथा सभी के द्वारा स्वच्छता के शपथ के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा नगरपालिका परीसर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को शुभारम्भ उडीसा के भुवनेश्वर से किया गया जिसका सीधा लाईफ प्रसारण दिखाया गया।
जिस मौके पर पार्षद जोधाराम कुमावत नर्बदा कुंवर महेश कुमार पदमसिंह राठौड कपुराराम प्रजापत ललित सोनी सुनील बैरवा मौजूद थे व पालिका के बाबुलाल कुमावत रतनलाल गोपालसिंह जितेन्द कुमार निजामुदीन,ललित सांखला महिपाल वैष्णव पालिका के सफाई कर्मचारियों सभी कर्मचारीगण मौजुद रहे