नगर परिषद के रामचन्दा वार्ड नंबर 05 को मुफस्सिल थाना से हटा कर नगर थाना, खगड़िया में जोड़ा जाय – मोहन प्रसाद राय, पार्षद प्रतिनिधि

- खगड़िया।
नगर परिषद, खगड़िया के वार्ड नंबर 05 रामचंदा की दूरी नगर थाना,खगड़िया से डेढ़ किलोमीटर है जब कि मुफस्सिल थाना से लगभग 08 किलोमीटर ।
मुफस्सिल थाना की स्थापना काल से ही रामचन्दा ग्राम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में है। उक्त बातें, रामचन्दा वार्ड नंबर 05 के पार्षद प्रतिनिधि मोहन प्रसाद राय ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा नगर परिषद, खगड़िया के विस्तारीकरण के तहत रामचंदा ग्राम को नगर परिषद क्षेत्र में लेकर वार्ड नंबर 05 बनाया गया। इस क्षेत्र में वर्षो से देशी शराब गुड़ और यूरिया, अज्ञात केमिकल आदि के मिश्रण को सड़ा कर बनाया जाता है और नशीले शराब के तौर पर बिक्री किया जाता है। मोहन प्रसाद राय ने कहा इस क्षेत्र में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अपराध पर नियंत्रण ठीक ढंग से नहीं हो पाता है।
इसलिए रामचंदा वार्ड नंबर 05 को मुफस्सिल थाना से हटा कर नगर थाना, खगड़िया में जोड़ दिया जाय। सनद रहे, कोठिया ग्राम पहले मुफस्सिल थाना अंतर्गत था, जिसे लगभग पांच छः माह पूर्व ओलापुर गंगौर थाना के अंतर्गत परिवर्तित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों का पुलिस वाहन शहर के व्यस्ततम बाजार, मेन रोड होते हुए घटना स्थल पर पहुंचने में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।परिणामस्वरूप समय पर पुलिस नहीं पहुंचने के कारण अपराधी पकड़ में नहीं आ पाते हैं।