नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत स्वयं सेवी शिक्षकों एवं सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया

जन जन तक शिक्षा पहुचाना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत स्वयं सेवी शिक्षकों एवं सर्वेयरों को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदलियावास में प्रशिक्षण दिया गया
प्रधानाचार्य जोगाराम सीरवी ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मेघवाल व्याख्याता नरेंद्र कुमार सिंघारिया पंचायत शिक्षक एवं स्वयंसेवी शिक्षक वं सर्वेयर देवी सिंह देवल कूपडावास प्रकाश सिंह बगदाराम माधवेंद्र सिंह देवल आदि ने प्रशिक्षण लिया पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल ने बताया कि समूह शिक्षण विधि को प्रशिक्षण में शामिल किया गया ग्राम पंचायत कलस्टर स्तर पर आमुखिकरण प्रशिक्षण हुआ.
जिसमें उल्लास एप की जानकारी एवं उल्लास ऐप पर चिन्हिकरण एवं पंजीयन पाठ्यक्रम वातावरण निर्माण एवं सामुदायिक गतिशीलता चेतना केंद्र लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन इत्यादि की जानकारी दी गई बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पढ़ना लिखना एवं संख्या ज्ञान गिनती हेतु लर्नर्स शिक्षण कार्य एनसीईआरटी द्वारा तैयार की गई उल्लास संक्षिप्त प्रवेशिका से शिक्षण कार्य करवाने की जानकारी दी गई ई साक्षरता पर आधारित मिशन ज्ञान के सहयोग से तैयार की गई 73 वीडियो यथा वित्तीय साक्षरता डिजिटल साक्षरता कानूनी साक्षरता शिशु देखभाल स्वास्थ्य देखभाल एवं जागरूकता परिवार कल्याण बेहतर जीवन निर्वाह पर नव साक्षरो को पढ़ाने के बारे में बताया गया.
देवल ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को पीएम ई विद्या चैनल 14 यूट्यूब पर एनसीईआरटी द्वारा प्रात 11:00 से 11:30 बजे तक प्रसारित चैनल को नवसाक्षों को दिखाना लर्नर्स एसेसमेंट टेस्ट लेना जिससे कम से कम 120 घंटे एवं अधिकतम 200 घंटा तक पढ़ाना सीखना जागरूक करने का कार्य करना है प्रशिक्षण में नव साक्षर शारदा देवी सुनीता देवी चावली देवी तारा देवी ने अपने अनुभव सांझा किया इस दौरान उर्मिला मेघवाल राधा देवी सीरवी गुड़िया पूरण देवी आदि उपस्थित थे