नवयुवक मित्र मंङल भायंदर (भक्ताचा राजा ) का विर्सजन भायंदर ईदरा कोंपलेक्स 60 फीट रोङ के गणपतीजी विर्सजन 11वे दिन हर्षोल्लास के साथ हुआ
नासीक ढोल बाजाकी मधुर ध्वनी नवयुवक मंङल की स्थापना 29 साल पहले हुई थी
आज विर्सजन पर मध्यप्रदेश की जवाहर मलखम की टिम ने जो परफोम किया जो देखने लायक थे जिन्होने ऐक से बङकर ऐक मलखम पर करतब दिखाये, जवाहर मलखम ग्रुप ने भारत के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदीजी को भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके है ,भायंदर युवा ङांस ग्रुप जिन्होने टीवी पर भी अपना प्रफोम टोप टेन किया युवा गीतकार ब्रिज शाह जो अहदाबाद से आये।
बापा पर गीत को लोन्स किया, महाआरती के लिऐ रिषीकेश से पङीतजी आये उनके साथ हमारे श्यामजी शर्मा ने ओर रिषीकेश से पधारे पंङीतजी ने विधी विधान से आरती उतारी गई राजेश मंङप दुवारा भव्य मंडप ओर भव्य इवेंट का सेट लगाया जो समय समय पर अलग अलग करतब दिखा रहा था इवेंट के जोरदार सेट लगाये जिसे देखने के लिए हजारो की तादाद मे भक्त गण पधारे नवयुवक मंङल दुवारा फेनसी ङ्रेस,ङांस प्रतियोगीता , हाऊजी,56 भोग ,आरती सजावट ,मेजिक शो ,भंजन ब्यावर भजन पाटिॅ,सत्यनारायण पुजा ,महा प्रसादी ,प्राईज वितरण किया गया मङल के ईजन मनिषभाई बोटादरा ,ओर गजु भाई की पुरी टिम दिन रात ऐक कर दिये थे