नवोदय परीक्षा में फर्जीवाड़ा: दो नाबालिग पकड़े गए, बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी

टुण्डी। (दीपक पाण्डेय): नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। दंडाधिकारी दिनेश राम मुंडा ने इन दोनों को पहचान कर फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया।
क्या है मामला?
- पहला फर्जी परीक्षार्थी:
हिमांशु प्रधान (रोल नं 2872333) की जगह परीक्षा दे रहे नीतीश कुमार (उम्र 16 वर्ष), पिता वीरेंद्र चौधरी, गांव दमडीहा, थाना दावत, जिला रोहतास (बिहार) को पकड़ा गया।
- दूसरा फर्जी परीक्षार्थी
सुधांशु कुमार (रोल नं 2872266) के बदले समीर कुमार, जो बेनागडि़या का छात्र है, परीक्षा दे रहा था।
दंडाधिकारी दिनेश राम मुंडा की सख्ती के बाद दोनों नाबालिग परीक्षार्थियों ने सारा घटनाक्रम उजागर कर दिया। टुण्डी थाना प्रभारी उमाशंकर ने दोनों फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टुण्डी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। फिलहाल दोनों को टुण्डी थाना में रखा गया है और बाल सुधार गृह धनबाद भेजने की प्रक्रिया चल रही है।