नशा नाश की जड़: भाटी, नशामुक्ति और जागरूकता अभियान

पाली जिले के देसूरी ब्लॉक में नशामुक्ति और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से सादड़ी स्थित रा.उ.मा.वि. ( डीएमबी स्कूल ) में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाचार्य एवं शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रथम छगनलाल भाटी ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और आमजन को मादक पदार्थों की तस्करी, नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, उनके निर्माण और अवैध व्यापार की जानकारी देना था। कोकीन, हेरोइन, मेथामफेटामाइन और सिंथेटिक ड्रग्स के खतरों से अवगत कराने के लिए यह पहल की गई।
जागरूकता गतिविधियां
जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और जिला सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निम्नलिखित विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए:
1. मादक पदार्थों की समस्या और समाधान
2. नशीली दवाओं का दुरुपयोग: एक बढ़ती चुनौती
3. मादक पदार्थों के प्रभाव: स्वास्थ्य, समाज एवं अर्थव्यवस्था
4. मादक पदार्थों की शिक्षा एवं जागरूकता
प्रतिभागियों को अपने विचार व्यक्त करने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मीठालाल बोराणा, व्याख्याता मोहनलाल जाट, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, कानाराम सोलंकी, श्रीमती कमलेश, हेमन्त कुमार गर्ग, मंगलसिंह, राकेशपुरी, श्रीमती खुशवंती, निखिल आदि उपस्थित थे।
आगामी आयोजन
20 जनवरी 2025 को शहरी स्तर पर तथा 21 जनवरी 2025 को ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
पुरस्कार
ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1000/- नकद राशि और प्रमाण पत्र मिलेगा। जिला स्तर पर प्रथम विजेता को ₹5100/- नकद राशि, द्वितीय स्थान को ₹2100/- नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार जिला कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम नशा मुक्त समाज की ओर एक सार्थक कदम है, जिससे युवा पीढ़ी जागरूक होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।