नाडोल मे चोरो ने रहवासी दो मकानो को बनाया निशाना,सोने-चांदी के जेवरात व नगदी ले उडे
गोडवाड़ की आवाज चौथे दिन में यह दूसरी चोरी की वारदात
पुलिस के अनुसार कस्बे के किशनपुरा रोड स्थित मांगीलाल पुत्र लकमाराम मेघवाल के रहवासी मकान के शनिवार मध्यरात्री को चोरो ने कवाड खोलकर कमरे मे रखी अलमारी व बक्सा का ताला तोड समान उलट-पुलट कर चांदी के 2 जोडी कंडोरा, 2 जोडी पायल चांदी की 2 बंगडी, 2काकण, 2 हाथ का कडा, 1 हसंली गले की 3 जोडी करोलिया, 4 चांदी की चुडिया, चांदी का 1 बोर, व टूटी हुई चांदी, 9 चांदी के सिक्के, 1सोने की कंठी, 1 सोने का बोर, सोने की 2 जोडी लुंग, 1सोने की नाक की वाली एवं 52000 रुपये नगद चोर चुरा ले गए वही विधुत कार्यालय के पीछे गोजारी मगरी स्थित मांगीलाल पुत्र किशोर भाई नट के रहवासी मकान मे घूस 2 तोले का सोने का फूल चोर ले उडे, चोरी वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी हैडकास्टेबल चन्द्रवीरसिहं कांस्टेबल रामफूल मीणा मौके पहुच पर वारदात स्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन चोरो का सुराग नही लगा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरो की तलाश शुरु कर दी है.
गत 2 अगस्त को नाडोल मे बाल तपस्विनी अणसीबाई समाधी स्थल मंदिर से चोरो ने 2 चांदी मुकुट, पांच चांदी के बडे छतर, दानपात्र से नगदी, रामदेवरा यात्रियो के दो मोबाईल चुरा ले गए थे.