Short News
नारी शक्ति फाउंडेशन मीरा रोड़ द्वारा राम कथा का समापन
मरूधर का तहलका 2024 ( क्षमापना) पुस्तक विमोचन
- भायंदर पूर्व
गोल्डन नेस्ट में मीठालाल जैन बंगला में सुबह 11 से 12 बजे व मीरा रोड़ (पूर्व) सरासर सेन्ट्रल पार्क एस के स्टोन डोमा मीरा रोड़ में शाम 4 बजे से 7 बजे तक नारी शक्ति करण फाउंडेशन द्वारा राम कथा वाचंन का हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लेकर अपने का धन्य किया।
राम कथा वाचंन आमदार गीता जैन द्वारा आयोजित किया गया था। महोत्सव समापन में राष्ट्रीय समाचार पत्र मरुधर का तहलका द्वारा प्रकाशित जैन क्षमापना पुस्तक 2024 का विमोचन भी महा संत जगतगुरु धर्म चक्रवर्ती रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य व आमदार गीता जैन के करकमलों से कार्यकारी संपादक राकेश मेहता व जेठमल राठौड़ व केवल चंद साकरिया जयंती भाई के साथ हुआ।
राम कथा वाचंन महा संत धर्म चक्रवर्ती पद्मविभूषण तुलसी पीठा जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने राम कथा सुनने रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आकर अपने जीवन को धन्य किया। आमदार श्रीमती गीता जैन द्वारा आयोजित राम कथा वाचंन में पधारने वाले सभी भक्तों को गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया। व आमदार गीता जैन ने अभार व्यक्त किया