निमाज मण्डल की बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित
- देवली कलां
देवली कलां संवाददाता दिलीप चौहान
देवली कलां संवाददाता दिलीप चौहकटवर्ती गांव निमाज में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड़ व जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार के नेतृत्व में जैतारण विधानसभा क्षेत्र के निमाज मण्डल की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष हरजीतसिंह उदावत की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के सदस्यता अभियान संयोजक पिपलिया खुर्द निवासी धर्मवीर कीर ने बताया पुरे विधानसभा में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर पूरे जिला में नम्बर एक पर रहना होगा उसके लिए हर बूथ पर 250 से अधिक हमे नए प्राथमिक सदस्य 8800002024 पर मिस कॉल करके बनाना है जिससे भाजपा की पार्टी सबसे मजबूत और शक्तिशाली पार्टी बने। डबल इंजन की सरकार का लाभ गांव गांव ढाणियों के हर व्यक्ति को मिले । सभी मण्डल के पदाधिकारी को अधिक से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाने पर जोर दिया।
प्रत्येक बूथ पर भाजपा के सदस्य बनाए जाने है। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने विचार रखे । इस कार्यशाला के दौरान कैलाश बावरी, रामनारायण सैनी , कमलेश सोनी , चमनराज गहलोत, चन्द्राराम देवड़ा, बुद्धसिंह राजपुरोहित, राधेश्याम शर्मा, इंद्रजीतसिंह, जिला परिषद सदस्य आशा कुमावत, रामेश्वर प्रजापत, चन्द्रप्रकाश कुमावत, सम्पतराज भाटी, जीवराज चौहान, भंवर सिंह, गिरधारी देवासी, कल्याण सिंह , सदस्यता अभियान सह संयोजक राजेंद्र चोपड़ा , जबराराम चौकीदार समेत मंडल क्षेत्र के भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।