निम्बाहेडा खुर्द मे वित्तिय साक्षरता का शिविर हुआ आयोजित

- बनेड़ा
बनेड़ा ब्लॉक के निम्बाहेड़ा खुर्द गांव मे वित्तीय साक्षरता केम्प का आयोजन किया गया।
जिसमे अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुदेश सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा फील्ड कोऑर्डिनेटर और धर्मराज गुर्जर उपस्थित हुए। अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुदेश ने डिजिटल लेनदेन, अटल पेंशन योजना,खाते मे नॉमिनी किसको रखा जाए के बारे में जानकारी दी। सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में जानकारी दी ।
फील्ड कोऑर्डिनेटर धर्मराज गुर्जर ने पालनहर योजना, साइबर फ्रॉड से बचने के बारे में जानकारी दी , वित्तीय साक्षरता के प्रति कैसे जागरूक करे , फ्रॉड से कैसे बचे, बचत करने से क्या फायदे है , प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में बताया । वहीं बैंकिंग योजनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया केम्प मे सरपंच भेरू लाल बैरवा ,मेट नहार खां , प्रेम देवी, गुलाबी देवी आदि ग्रामवासी उपस्थित हुएं