नियमितता व स्वाध्याय सफलता के श्रेष्ठ सोपान -मेहता

सादड़ी। सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता।नियमितता व स्वाध्याय सफलता के श्रेष्ठ सोपान है वे ही विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय है। उक्त उद्गार अखिल भारतीय जैन नारी संगठन की सचिव सुशिला मेहता ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित परीक्षा शुभकामना एवं आशीर्वाद समारोह में व्यक्त किए।
मेहता ने कहा कि आज की बालिका कल का भविष्य है अतः बालिका शिक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने पीएम श्री बालिका विद्यालय की शैक्षिक व सहशैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सराहना की। इस अवसर पर भामाशाह समाजसेवी प्रवीण मेहता सांगली, स्नेह लता गोस्वामी, कन्हैयालाल ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की।
सरस्वती पूजन से शुरू हुए इस समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों सुशीला मेहता, प्रवीण मेहता, चंपादेवी सुथार, लता कुशल गेहलोत का स्वागत किया तत्पश्चात मधु गोस्वामी व महावीर प्रसाद के निर्देशन में कक्षा 12व 10की बालिकाओं का कुंकुम अक्षत लगाकर, मुंह मीठा कराकर माला पहनाकर अतिथियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी व आशीर्वाद दिया।
कक्षा 11की बालिकाओं ने भी उपहार भेंट किए। कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने ऱंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कक्षा 11की बालिकाओं ने विदाई गीत गाया। कक्षा 12की बालिकाओं ने अनुभव कथन किए। मनीषा ओझा ने आभार व्यक्त किया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।इस अवसर पर वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 6मार्च से प्रारंभ हो रही है।