Breaking News
निरीक्षण के दौरान 13 मेडिकल स्टोर फर्माे पर की गई कार्यवाही
सुमेरपुर । पाली जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पाली के अधिकारियों ने जिले में स्थित मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान एनडीपीसी घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग किए जाने पर 13 फर्माे पर कार्यवाही की।
सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि पाली जिले में स्थित मेडिकल स्टोर्स के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान 13 फर्मो पर कार्यवाही कर इनके औषधि अनुज्ञापत्र सात से पन्द्रह दिवस की अवधि के लिए निलम्बित किए गए।