नेमीचंद शर्मा की अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर संभाग पर पदोन्नति
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर के अधीक्षण अभियंता पद पर कार्यरत नेमीचंद शर्मा को राज्य सरकार ने पदोन्नत कर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर संभाग का चार्ज दिया है।
शर्मा के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर संभाग का नवीन पद ग्रहण करने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रादेशिक सभा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा, पूरणमल जांगिड़ झोटवाड़ा, महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयपुर नवल किशोर शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपुर एवं उधोगपति हरिशंकर जांगिड़, समाज सेवी नंदलाल खंडेला एवं टीम विश्वकर्मा मित्र मंडल जयपुर ने जोधपुर जाकर माल्यार्पण कर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई ।
इधर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, महामंत्री चम्पालाल लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा एवं प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने जिला सभा पाली की और से नेमीचंद शर्मा की पदोन्नति पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित की है।
I think other web site proprietors should take this site as an model, very clean and excellent user genial style and design, let alone the content. You’re an expert in this topic!
You have mentioned very interesting details! ps decent web site.