उत्तर प्रदेश

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा जिलाध्यक्ष शाह आलम वारसी के नेतृत्व में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चौकी प्रभारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

IMG 20250920 WA0013
नगर पंचायत अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों हेतु ग्रामपंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर जिलाध्यक्ष ने कस्बे में जनहितार्थ स्लाइड ब्रेकर व संकेत बोर्ड लगवाए जानें की उठाई मांग, फतेहपुर जिले में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, यह ज्ञापन शाह बाईपास से बहुआ कस्बे तक अनियंत्रित और ओवरलोड डंपर ट्रकों पर रोक लगाने, सहित कई मांगों पर आधारित है, संगठन ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष रूप से फतेहपुर जनपद के शाह बाईपास से बहुआ कस्बे तक तेज रफ्तार और ओवरलोड डंपर ट्रकों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है,
IMG 20250920 WA0012
उनका कहना है कि इन ट्रकों के तेज रफ्तार के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसके अतिरिक्त, शाह कस्बे के चौराहों, स्कूलों और बड़ौदा बैंक के पास हाई-स्पीड ब्रेकर (स्लाइड पट्टी) और संकेत बोर्ड लगवाने की भी मांग की गई है, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी से एनएचएआई (NHAI) के संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सूचित करने का आग्रह किया है, साथ में नगर पंचायत अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों हेतु ग्रामपंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखा ताकि कस्बे में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके
IMG 20250920 WA0011 ज्ञापन में बांदा-टांडा मार्ग पर बनरसी (गोपालपुर) मोड़ पर पिछले छह माह से टूटी नाले की पुलिया को तत्काल प्रभाव से बनवाने की मांग भी शामिल है, जिलाध्यक्ष का कहना है कि पुलिया टूटी होने के कारण राहगीर रोजाना चोटिल हो रहे हैं, कस्बे में ड्रोन और चोरी जैसी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्रयास करने की भी अपील की गई है, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे, साथ ही, बांदा-टांडा मार्ग के कुछ हिस्सों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और शाम ढलते ही सड़क पर कचरा जलाने की प्रथा पर रोक लगाने की मांग की गई है, जिससे आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटनाओं का खतरा टल सके, इस मौके पर जिलाध्यक्ष शाह आलम वारसी, जागेश्वर फ़ौजी, शराफ़त खान, मोहम्मद हारुन, विवेक कुमार सैनी, उस्मान खान, श्याम स्वरूप गुप्त, अभिधेक कुमार, गुलाब हुसैन, शिवकरण, फुजैल खान, अब्दुल हमीद फ़ौजी, अतुल सिंह सहित जिला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button