नोटेरी एशोसिएशन बाली का किया पुर्नगठन
पुर्व अध्यक्ष भवरसिह राजपुरोहित को सर्व सम्मती से संरक्षक नियुक्त
राकेश चौहान, बाली
नोटेरी एशोसिएशन बाली का पुर्नगठन करते हुये वकील मण्डल भवन बाली में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पुर्व अध्यक्ष भवरसिह राजपुरोहित को सर्व सम्मती से संरक्षक नियुक्त किया गया तथा प्रवीण भण्डारी को कार्यवाहक अध्यक्ष व शरीफ़ खान को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में सर्व सम्मती से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय भागवानसिह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के निर्देशानुसार नोटरी हेतु पेश होने वाले समस्त दस्तावेजो को नोटरी रजिस्टर में स्टाम्प लगा कर दर्ज करने व नियमानुसार शुल्क लेने व नोटरी अधिनियम 1952 व नोटरी रुल्स 1956 की पालना करने का प्रस्ताव पारित किया है।
उक्त बैठक में नरेश शर्मा, भवर लाल वैष्णव, कमल श्रीमाली, विक्रम सिंह सोलंकी, नरपतसिंह राजपुरोहित, दुदाराम चौधारी, हेमन्त बोहरा, रताराम राठौड, नरेन्द्र सिंह सोनिगरा, महेन्द्र परिहार, मगाराम चौहान, भुवेश परिहार, जोगेन्द्रसिंह चौहान, ओमप्रकाश दवे, सतीश विश्वकर्मा उपस्थित थे।