नोबल में रामसेतु की गिलहरी कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज

- फालना
जिला कलेक्टर पाली एल एन मंत्री के द्वारा लगभग 2500 विद्यार्थियों को सिंगल उसे प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए शपथ ग्रहण की जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई। मुहिम के अन्तर्गत नोबल स्कूल फालना में एक भव्य कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर जिला कलेक्टर महोदय एल एन मंत्री द्वारा सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली गई।

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार प्रभु श्री राम सेतु निर्माण में गिलहरी ने अपना अभूतपुर योगदान दिया था। इस प्रकार वर्तमान में हम सभी लोग मिलकर अपना छोटा – छोटा योगदान देते हुए इस पर्यावरण से प्लास्टिक रहित सेतु का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह सांदू , नगर पालिका अध्यक्षा ललिता शाह, नायब तहसीलदार मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक मारवाड़ जक्शन भैरुसिंह, समाज सेवी अमित मेहता नोबल स्कूल के डायेक्टर डाॅ. अनंत सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा , उद्योग मंडल के डायरेक्टर रामकिशोर गोयल सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। मंच ओजस्वी संचालन डाॅ. प्रवीण वैष्णव ने किया।













