News
नोहर रविवार को स्थानीय औधौगिक क्षेत्र में रॉयल कार वासिंग सेंटर का शुभारंभ
भारत माता आश्रम नोहर के महंत योगी रामनाथ ‘अवधूत’ के पावन सानिध्य में देव पूजन द्वारा विधि विधान से पंडित किया गया।
प्रतिष्ठान के प्रबंधक प्रदीप सैनी ने बताया कि यह सेंटर नोहर का प्रथम जहाँ आधुनिक मशीनों से युक्त हाइड्रोलिक लिफ्ट वाशिंग ,वाष्प स्टीम क्लिनिंग स्टेशन है जिसमे कार मालिकों को अपनी गाड़ी की सुन्दरतम वाशिंग के लिए अन्यत्र किसी शहर मे नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर गणेश स्वामी ,अभिषेक पारीक, जे के वर्मा , सुखदेव सांखला , मनीष अग्रवाल , रवि कुमार ,नरेन्द्र सांखी ,मुकेश नायक ,दीपक कांवलिया ,सुदेश सुथार एवम अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।