News

“न्यू फैशन हब” प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न

नोहर। बाबा अमरनाथ मार्केट में स्थित “न्यू फैशन हब” प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन भारतमाता आश्रम के महंत योगी राम नाथ अवधूत के करकमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

उद्घाटन कार्यक्रम में सोनडी सरपंच प्रतिनिधि विनोद लालर, विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री दलीप सोनी, नरेंद्र सांखी, हिंदू जागरण मंच के महेश सोनी, पवनसिंह राठौड़, प्रमोद जांगिड़, बाबू जांगिड़, सुनील सिंह राठौड़, कृष्ण लखेरा, जयवीर राजपूत, संदीप बिजारणियां, चंद्रदेव राव सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

व्यवसायिक प्रगति की उम्मीदें

इस प्रतिष्ठान के शुभारंभ से स्थानीय लोगों को नवीनतम फैशन एवं ट्रेंड के अनुरूप वस्त्रों की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रतिष्ठान के स्वामी को शुभकामनाएं देते हुए इसे क्षेत्र में व्यापारिक विकास की नई पहल बताया।

समारोह का समापन और आभार व्यक्त

उद्घाटन के पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रतिष्ठान का अवलोकन किया और इसकी भव्यता की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया और मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।

  • (रिपोर्ट: लुनिया टाइम्स)

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button