पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक शिक्षकों की समस्या को लेकर ब्यावर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला प्रतिनिधिमंडल
- देवली कलां
देवली कलां संवाददाता दिलीप चौहान
पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक शिक्षकों की समस्या को लेकर ब्यावर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मिला प्रतिनिधिमंडल मिल कर समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया।
राजस्थान विद्यार्थी मित्र विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ ब्यावर के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ,अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह चौहान, दीपाराम जाजोरिया रास ,दीपक कुमार गोस्वामी, ईश्वर लाल प्रजापत पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक शिक्षकों की समस्या को लेकर ब्यावर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से मिलकर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ब्यावर जिला संघ अध्यक्ष महावीर सिंह ने माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी ब्यावर को विद्यालय सहायक व पंचायत शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें अधिकांश पीईईओ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी ब्यावर के द्वारा आदेश जारी होने के बावजूद अभी तक पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों की सर्विस बुक का संधारण नहीं किया गया।
और राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आरजीएसएच मेडिक्लेम पॉलिसी लागू नहीं करना। जिससे मेडिक्लेम पॉलिसी का लाभ नहीं मिलने के कारण पंचायत शिक्षकों , विद्यालय सहायक को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ब्यावर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने सभी समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया शीघ्र समस्या समाधान किया जायेगा । इसके लिए सभी उच्चाधिकारियों को साफ़ा माला पहनाकर स्वागत कर आभार प्रकट किया।
F*ckin’ awesome things here. I’m very glad to see your article. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you kindly drop me a mail?
What¦s Going down i’m new to this, I stumbled upon this I have discovered It absolutely useful and it has helped me out loads. I hope to give a contribution & assist different users like its helped me. Good job.