Crime NewsNews
पत्नी को पीटना पड़ा भारी, खानी पड़ी हवालात की हवा
बयाना में शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करना एक पति को महंगा पड़ गया। पत्नी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस जब आरोपी पति को पकड़ कर लाई, तब भी वह शराब के नशे में था।
थाने पहुंची कस्बे के लाल दरवाजा निवासी पिंकी जाटव ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर वह अपने घर में काम कर रही थी। तभी पति दिनेश चंद जाटव शराब के नशे में धुत होकर आया। पति ने पहले तो गाली गलौज की, जब पत्नी ने गाली देने से मना किया तो गुस्से में आकर लात घूंसों से मारपीट करना शुरू कर दिया।
हैड कांस्टेबल लालसिंह सैनी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति दिनेश चंद जाटव को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।