उत्तर प्रदेशNews

पत्रकारों के सम्मान की रक्षा व पुलिस की दोहरी मानसिकता के संबंध में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने यूपी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब को कानपुर के कई प्रतिष्ठित पत्रकारों ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए जो आदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है उस आदेश के अनुसार कानपुर कमिश्नरेट बेहतर कार्य कर रही है लेकीन वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों, नेताओं को बचाते हुए केवल पत्रकारों को टारगेट करके उनकी छवि धूमिल करते हुए भय उत्पन्न कर रहा है वह देश व समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है कयोंकि डरे व सहमे पत्रकार किसी पीड़ित की आवाज़ बनने तथा अपराधियों के खिलाफ़ लिखने से पुलिस की इस कार्यशैली के चलते स्वतंत्र रूप से नही लिख पाएंगे।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा मा. मुख्यमंत्री उप्र शासन को एक पत्र लिखते हुवे कानपुर के पत्रकारों की आवाज़ पहुंचाने हेतू पत्र में लिखा है कि देश की आजादी से लेकर आज तक मीडिया कर्मियों द्वारा देश व समाजहित में हमेशा विशेष योगदान दिया गया है वहीं कानपुर पुलिस प्रशासन नजूल जमीन आरोपी पत्रकार अवनीश दीक्षित को आधार बनाकर अन्य पत्रकारों के सम्मान को ठेस ही नहीं पहुंचा रही बल्कि पत्रकारों का उत्पीड़न भी कर रही है जो कि न्याय उचित नहीं है। जहां एक ओर आपका आदेश मानते हुए समस्त उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं कानपुर पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य न करते हुए अपराधियों के साथ दोहरी रणनीति द्वेष भावना से कर रही है जिसमें खासकर पत्रकार समाज को टारगेट किया जा रहा है । हम अपराधियों को बचाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं कह रहे हैं क्योंकि अपराधी कोई भी हो उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए । जहां एक ओर पुलिस प्रशासन किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है वहीं दूसरी ओर उनका संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मी, सफेदपोस नेता, अधिवक्ता व पत्रकार के शामिल होने की सूचना मिलती हैं तो ऐसी स्थिति में कानपुर पुलिस प्रशासन केवल पत्रकारों में भय व्याप्त करने हेतु द्वेष भावना से उन पर कार्यवाही करने का दबाव बनाकर भय व्याप्त कर रहा है और अन्य आरोपियों पर कोई कार्यवाही ना करके निष्पक्ष कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है जिससे समाज में पत्रकारों की छवि पर कुठाराघात हो रहा है।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने मांग की कानपुर पुलिस प्रशासन द्वारा जो आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है वह निष्पक्ष रूप से की जानी चाहिए और पत्रकारों में भय व द्वेष पूर्ण रवैया से कार्य नहीं किया जाना चाहिए व पत्रकारों के सम्मान की रक्षा व सम्मान का ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन को आदेशित करने की कृपा करें की वह समस्त दोषियों पर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करे लेकिन निर्दोष पत्रकारों को परेशान न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button