पनोतिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया प्रदर्शन
- शाहपुरा-पेसवानी
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत को लक्ष्यानुसार बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत फुलिया कलां एसडीएम राजकेश मीणा के निर्देशन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनोतिया में शारीरिक शिक्षक एवं इको क्लब प्रभारी ओम प्रकाश चैधरी द्वारा विद्यार्थियों की विशेष आकृति बनाकर प्रदर्शन किया गया स विद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बिना किसी लालच में डर के मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
इसी प्रकार गांव में लोगो को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम की रूपरेखा पर चैधरी द्वारा व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया स निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही दिव्यांग, अस्वस्थ और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की विशेष सुविधा के बारे में भी बताया गया ताकि मतदान के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। विद्यार्थियों ने विद्यालय स्टाफ के साथ वोट की आकृति बनाकर लोगों को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के प्रकाश चंद्र चैधरी, वीरपाल कौर, मेघा चैधरी, भोलूराम गुजर, कुलदीप व्यास, गीता धाकड़, कर्मा चैधरी, रामदेव रेगर, प्रिंस चैहान आदि ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह भी पढ़े नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न