
सादड़ी (राजस्थान)। भीलवाड़ा जिले से परशुराम महादेव के दर्शन को जा रहे सात श्रद्धालुओं की कार मंगलवार सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। सादड़ी-राजपुरा मार्ग पर स्थित नीलेश बाव के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में कार सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे।
कैसे हुआ हादसा?
कार चला रहे धर्मेंद्र (22 वर्ष), पुत्र बद्रीराम निवासी भगवानपूरा, भीलवाड़ा ने बताया कि वे कुल 7 लोग परशुराम महादेव मंदिर के दर्शन के लिए मंगलवार सुबह भीलवाड़ा से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान जब वे कुंडधाम मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर पहले पहुंचे, तो वहां की बेहद खस्ताहाल सड़क के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।
सड़क की हालत बेहद खराब
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि सादड़ी से राजपुरा होते हुए कुंडधाम तक की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और किसी प्रकार की मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। विशेषकर श्रावण और भादवा महीनों में लाखों श्रद्धालु इस मार्ग से परशुराम महादेव के दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में यह सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है।
स्थानीय प्रशासन से अपील
श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह मार्ग प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।