News
परिवर्तन यात्रा में चलने के लिए युवा मोर्चा सादडी ने बांटे पीले चावल
सादडी नगर में युवा मोर्चा सादडी के अध्यक्ष नारायण राईका के द्वारा बाली परिवर्तन यात्रा में चलने के लिये सादडी नगर में पीले चावल बांटे और नगरवासियों को परिवर्तन यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओ को बाइक द्वारा व ग्रामीणों व मातृ शक्ति को चलने का आह्वान किया।
इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका, भाजपा के जालाराम देवासी, घीसुलाल, जीवराज जोशी सुरेश, अजीत, कस्तूराराम, समेत मातृ शक्ति मौजूद रही।
गौरतलब रहे कि बाली विधानसभा में दिनांक 11 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा का प्रवेश हो रहा है परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बाइक रैली निम्बेश्वर महादेव से रवाना होकर बाली कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। बाली पहुचने पर आमसभा का आयोजन होगा।