Short News
परोपकारीणी सभा अजमेर के प्रधान ओम मुनि एवं मंत्री कन्हैयालाल आर्य ऑल इंडिया मीडिया ऐसोसिएशन द्वारा सम्मानित
- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
महर्षि देव दयानन्द महाराज की उतराधिकारी परोपकारीणी सभा अजमेर के मान्य प्रधान ओम मुनि और मान्य मंत्री कन्हैयालाल आर्य के परोपकरिणी सभा के माध्यम से जन जन में वैदिक सिद्धान्तों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर समाज को संगठित करने की दिशा में शानदार सफलता अर्जित करने पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन जिला शाखा पाली की और से स्वागत पट्टीका से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन की और से जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य, देवेन्द्र मेवाड़ा, निर्मला मेवाड़ा, आर्य समाज की और से प्रधान मगाराम आर्य, संरक्षक धनराज आर्य, फेफसिह राजपुरोहित, मंत्री विजयराज आर्य, शिवराम प्रजापत, चन्द्राराम प्रजापत, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे।