News
पर्युषण पर्व और संवत्सरी के बाद निकाली शोभा यात्रा
बाली कस्बे में पर्युषण पर्व और संवत्सरी के समापन के अवसर पर रविवार को शौभा यात्रा निकली गई।
ओसवाल जैन संघ बाली के पर्युषण पर्व एवं संवत्सरी बाद तक्षशिला l के आशीर्वाद से कल्प शीला, संयम शीला, वैभव शिला, मौनशिला बाली संघ रत्ना दिव्या शीला के सानिध्य के पर्युषण पर्व के समापन पर आराधना भवन से शौभा यात्रा शुरू हुई ।
सैकड़ों जैन बंधुओं की उपस्थिति में साध्वी संयम शीला का व्याख्यान हुआ इस मौके पर समाज के अध्यक्ष बाबूलाल मंडलेशा, कांतिलाल कितावत, रणजीत बाफना, जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेंद्र परमार , बस्तीमल मेहता, मदन कितावत, प्रवीण कितावत रमेश कितावत आदि मौजूद थे।
Good write-up, I am normal visitor of one¦s blog, maintain up the excellent operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.