शाहपुरा न्यूजSports

पहली बार राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे मोहम्मद रज़ा खान बने शाहपुरा के पहले स्वर्ण पदक विजेता

  • शाहपुरा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में चल रही 39वीं राष्ट्रीय युथ बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में आज राजस्थान के बालकों ने कर्नाटक को 67अंकों के मुकाबले 85 अंकों से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया और लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप जीत कर बने डिफेंडिंग चेम्पियन, राजस्थान ने गत वर्ष और इस वर्ष लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है।

कोलकाता के दुमुरजाला इनडोर स्टेडियम हावड़ा में खेले गए इस फाइनल मैच में शाहपुरा के रहने वाले मोहम्मद रज़ा ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीत कर शाहपुरा के लिए इतिहास लिख दिया है, ये पहली बार है जब किसी शाहपुरा के रहने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक जीता है।

हाल ही में इसी सत्र में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली राजस्थान टीम का भी मोहम्मद रज़ा अभिन्न हिस्सा रहे थे, ये शाहपुरा के लिए गौरव की बात है की पहली बार 2 विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलते हुए मोहम्मद रज़ा ने लगातार 2 पदक जीते हैं।

इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों सहित सभी मैचों में राजस्थान अविजित रहा और चेम्पियनशिप पर कब्जा कर इतिहास रच दिया। राजस्थान ने इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और करेला को ग्रुप मुकाबलों में हराया फिर क्वार्टर फाइनल में कांटे की टक्कर में 73-67अंकों से पंजाब को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और दुबारा तमिलनाडु को आसान शिकार बनाया और 88-54 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया और कर्नाटक को हरा कर राष्ट्रीय चेम्पियन बने।

मोहम्मद रज़ा के पिता शब्बीर खान कायमखानी और माता ताहिरा बानू उर्फ पिंको ने बताया कि आज हमारी शादी की सालगिरह पर रज़ा ने हमें गोल्ड मेडल का नायाब तोहफ़ा दिया है, रज़ा के परिवार व मोहल्ले सहित पूरे समाज और शहर में हर्ष का माहौल है। रज़ा के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई टाइगर ने रज़ा को जैसलमेर एकेडमी में एक अति विशिष्ट खिलाड़ी बताया है और भविष्य में उसके द्वारा अनेक पदक जीतने की कामना करते हैं, साथ ही शाहपुरा के पूर्व खिलाड़ी, कोच और शिक्षकगण, शंकर सिंह राठौड़, मनोहर सिंह, रामगोपाल जीनगर, गनी मोहम्मद, साहिल गौरी, हाल ही में 19वर्षीय स्कूली टीम में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौधरी कनेचन, रज़ा के भाई सुल्तान खान, तैराक बहन शाहिस्ता कायमखानी व मेहर कायमखानी सहित सभी शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और खेल प्रेमियों ने रज़ा को बधाइयां देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertising for Advertise Space

राजस्थान टीम के मुख्य कोच हरजिंदर सिंह और सहायक कोच मुकेश राठौड़ के नेतृत्व में मो. रज़ा खान के साथ पीयूष चौधरी, भूपेंद्र सिंह राठौर, जुबेर खान, संस्कार सैनी, रजनीश, शुभम, दिव्यांश, अरमान, यशवर्धन, पंकज व भारत सहित सभी खिलाड़ीयों का प्रदर्शन उच्चस्तरीय रहा और इन खिलाड़ियों ने टीम को पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रखा। पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद रज़ा आल इंडिया तीसरे और राजस्थान के दूसरे टॉप स्कोरर खिलाड़ी रहे जबकि पीयूष प्रथम ।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button