पाकीज़ा माहौल में शानो शौकत के साथ हज़रत मख़दूम शाह का 766 वां उर्से मुबारक मनाया गया
कानपुर, हज़रत मख़दूम शाह आला अ. र. का 766 वां उर्से मुबारक पकीजा माहौल में शानो शौकत से मनाया गया 11 / बजे कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई जिस में मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल व इमाम ईदगाह गद्दीयाना कानपुर ने मुल्क की तरक्की ,खुशहाली,हरियाली की दुआ के लिए जब हाथ उठाए तो हर तरफ आमीन आमीन की सदाएं गूंजने लगीं उन्होंने मुल्क में अमन व अमान, खुशहाली, हरियाली,मुहब्बत,नफरतों के खात्मे, बे कुसूरों के जेल से रिहाई मज़हबी मकामात की हिफ़ाज़त के लिए लाखों अकीदत मंदों के दरम्यान दुआ की।
मौलाना अशरफी ने ज़ोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिए कुरान पाक की आयतों को बदल बदल कर डाला जा रहा हे इस से आगाह रहें और सोशल मीडिया के ज़रिए हिंदू मुस्लिम झगड़े, नफरतें फैलाई जाती हैं झूठ की बुनियाद पड़ती है लोग झूठी खबरों को शेयर करते हैं और कुछ लोग पढ़े लिखे नहीं हैं फिर भी डिबेट करते हैं और जो कोई भी चाहता है वह इस्लाम के लिए इंटरव्यू देने लगता है।
कुल शरीफ़ में प्रमुख रूप से हाजी अबरार अहमद, मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही,हाफिज सगीर आलम,हाजी सय्यद खुर्शीद आलम,हाजी हसन रूमी,हाफिज मोहम्मद अरशद अशरफी शहजाद अहमद,इदरीस खान समेत लाखों अकीदत मंद मौजूद रहे!