News
पाथेय कण के विशेषांक का विमोचन
पाली के अग्रसेन भवन में पाथेय कण के विशेषांक का विमोचन
पाली। हनुमान सिंह जी क्षेत्रीय कार्यकरणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पाली के अग्रसेन भवन में पाथेय कण के स्वाधीनता विशेषांक ‘समाज परिवर्तन की ओर बढ़ते कदम’ का विमोचन किया।
पाथेय कण के इस विशेषांक में ग्राम विकास, स्वावलंबन, स्वरोजगार, स्वदेशी, जनजातीय विकास, सामाजिक समरसता, संस्कार, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, गो सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत ऐसी सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा व संघ के स्वयंसेवक द्वारा समाज परिवर्तन हेतु किए जा रहे प्रेरक प्रयासों व परिणामों का उल्लेख किया गया है।
विमोचन समारोह के समय संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, श्याम मनोहर, क्षेत्र संपर्क प्रमुख, योगेन्द्र कुमार प्रांत प्रचारक जोधपुर, खीमाराम प्रांत कार्यवाह, विजयानंद प्रांत प्रचारक चितौड़ प्रांत की उपस्थिति में किया गया। यह सभी पाली के अग्रसेन भवन में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी विस्तारक वर्ग में आए हुए थे।