पालनहार योजना में बच्चों का वार्षिक सत्यापन 31 जनवरी तक करवाये
बाली| पालनहार योजना में पात्र बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में निर्धारित समयावधि 31 दिसंबर 2023 तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने के कारण अस्थाई रूप से निरस्त होने वाले आवेदनों पत्रों का वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए निर्धारित समयावधि में छूट प्रदान की गई है। पात्र पालनहार लाभार्थी 31 जनवरी तक अध्यनरत बच्चों का वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है वे नजदीकी ईमित्र के माध्यम से बच्चों का अध्यनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर वार्षिक सत्यापन करवाए व जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष से अधिक या स्कूल छोड़ दी है। उन बच्चों के नाम पालनहार पोर्टल से हटाने के लिए ब्लॉक कार्यालय से संपर्क कर तुरंत नाम हटवा कर अध्यनरत बच्चों का वार्षिक सत्यापन करवाए। ताकि भुगतान की कार्यवाही कर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभार्थी जिसने वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। वे सभी लाभार्थी अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी तक आवश्यक रूप से करवा लेवे।
One Comment