पाली क्षेत्रीय सत्रांत वाक्पीठ 2024-25 का आयोजन रा प्रा विद्यालय गांधी नगर पाली में 3 मार्च से

पाली। पाली ब्लॉक स्तरीय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सरकारी एवं निजी विद्यालयो के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ का आयोजन 03 मार्च से 04 मार्च तक पाली के मंडिया रोड स्थित गांधी नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगा।
वाक्पीठ के अध्यक्ष जब्बरसिंह राठौड़ ने बताया कि सत्रांत वाक्पीठ में पाली ब्लॉक में स्थित ग्रामीण शहरी सरकारी ओर मान्यता प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधान भाग लेगे। दो दिवसीय वाक्पीठ में विद्यालयों में सत्रप्रयंत आयोजित हुए विभिन्न कार्यों और विभागीय प्रोजेक्ट के बेहतर नियोजन पर चर्चा की जायेगी साथ ही पाली मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेशित विभाग के विभिन्न विषय एक्सपर्ट ओर मान्यताप्राप्त विद्यालय से आमंत्रित वार्ताकार दोनों दिवस वार्ता के माध्यम से सभी संभागियों को सम्बोधित कर लाभान्वित करेंगे।
वाक्पीठ सचिव मादाराम पंवार ने बताया कि पाली ब्लॉक से शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी भी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों ओर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए संस्था प्रधानो की भूमिका पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। दो दिवस की वार्ता को सारगर्भित बनाने के लिए पाली मुख ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार कर्मचंदानी के निर्देशन में शाला दर्पण/UDISE/APAAR, छात्रवृत्ति/ पालनहार/लाडो/आधार/सीडिंग/लाभकारी अन्य योजनाएं, 5 वी/8 वी बोर्ड व नि शुल्क पाठयपुस्तक, विभागीय खेलकूद, समग्र शिक्षा गतिविधियों का संचालन, एमडीएम एवं स्कूल प्रशासन, लेखा संधारण, नवाचार व प्रवेश ड्रॉप आउट व आरटीआई संबंधित वार्ता के विषय विशेषज्ञों आमंत्रित किया गया हैं। पाली मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने वाक्पीठ संबंधित सभी सरकारी ओर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
वाक्पीठ आयोजक संयोजक गांधी नगर के संस्था प्रधान नेमाराम प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय वाक्पीठ में जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारी विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा की जा सके। कार्यक्रम आयोजन के लिए भामाशाहों का भी सहयोग मिल रहा है। समापन समारोह में भामाशाह सम्मान व सत्र में सेवानिवृत हो रहे या जिला राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले संस्था प्रधानों का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था प्रधान वीरेंद्र व्यास, ओमप्रकाश भाटी, शमीम दायमा, रामदयाल जांगिड़, देवीसिंह रावल, नीमाराम देवासी, प्रभु राम, एवं महेन्द्र आदि तैयारीयों में जुटे हैं।