पाली ब्लाक स्तरीय प्रा/उ प्रा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय वाक्पीठ का हुआ समापन
पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
ब्लॉक स्तरीय प्रा/ उप्रा विद्यालय के संस्था प्रधान की दो दिवसीय वाकपीठ का शनिवार को अपर प्राइमरी स्कूल बंजरग वाडी स्कूल में समापन हुआ।
सचिव मादाराम पंवार ने बताया कि सत्र प्रारंभ की वाकपीठ के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) मुख्यालय पाली राहुल सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार जांगिड़, सहायक निदेशक चंद्रेश पाल सिंह, पैकेज कॉलोनी बालिका विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम सोनी के द्वारा दीप प्रज्वलन और वाकपीठ अध्यक्ष जब्बरसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व सचिव देवेंद्र सिंह रावल, बिंदु दवे द्वारा पुष्पहार भेट कर किया गया।
आयोजक विद्यालय लक्की अपर प्राइमरी स्कूल के अध्यापक महेंद्र भाटी, मोहमद आमिर सोहेल व अंकित भाटी के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती, गणेश व मां भारती की वंदना पर भाव विभोर नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद अतिथियों का मारवाड़ी परंपरा अनुसार आयोजक विद्यालय के निदेशक मोहमद इस्माइल और वाकपीठ समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया । पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रदान की गई।
इस अवसर पर उद्बोधन श्रृंखला में जिला शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह राजपुरोहित ने सभी संस्था प्रधानों से विभागीय गतिविधियों के बेहतर नियोजन व क्रियान्वयन पर जोर दिया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार जांगिड़ ने शाला दर्पण पर समयबद्ध फीडिंग करने व चंद्रेश पाल सिंह ने सभी संस्था प्रधान को वर्ष पर्यन्त आयोजित संस्था कार्यों के बेहतर नियोजन पर जानकारी प्रदान की।
उसके बाद वार्ता का दौर चला उसमे वाकपीठ के पूर्व सचिव देवीसिंह रावल ने मिड डे मिल पर, स्काउट सीईओ डिंपल दवे ने स्काउट पर , जिला क्रीड़ा प्रभारी छेलेंद्रसिंह राठौड़ ने विभागीय खेलकूद, ACBEO द्वितीय देवेंद्र प्रसाद डाबी ने प्रधानाध्यापक के कर्तव्य एवम् अभिलेख पर , स्थानीय कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सत्यनारायण पारीक ने SNA पोर्टल पर, अकरम खान ने आर टी ई एव प्रवेश संबधित निजी विद्यालयों की समस्याओं पर बेहतर जानकारी प्रदत कर सभी संभागियो को अपडेट किया।
उसके बाद खुले सत्र में सभी ने शंका समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रश्न कर आपसी संप्रेषण से समस्याओं का निराकरण किया।
अंत में मान सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त होने वाले संस्था प्रधान, कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों अकरम खान, आमीन गोरी, जब्बार अहमद, असलम सर, अयूब खान, राजश्री स्कूल के राजेंद्रसिंह अली स्टेशनरी व नियंत्रण कक्ष में रिकार्ड संधारण के लिए प्रभुराम गहलोत, वीरेंद्र व्यास, रामदयाल जांगिड़, महेंद्र कुमार का सम्मान किया गया।
वाकपीठ के अध्यक्ष जब्बरसिंह राठौड़ सचिव मादाराम ने आयोजक इस्माइल खान का अभिनंदन कर भेट राशि प्रदान की। अंत में अध्यक्ष जबर सिंह राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने किया आयोजक विद्यालय की ओर से सभी संस्थाप्रधानो के लिए भोजन एवं फोल्डर की व्यवस्था की गई।