News

पाली में जगदगुरू श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

  • पाली


Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

जगद्‌‌गुरू श्री रामानदाचार्य की 725 वा जयंती महोत्सव मंगलवार 21 जनवरी को को महंत श्यामदास महाराज गिरादड़ा, महंत मंगलवास महाराज मण्डिया संत सुरजनदास रामद्वारा खेडापा पाली के सानिध्य में सुबह 7.30 बजे ओम हॉस्पीटल पुलिया वाले बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आकर्षक झांकियां एवं महिलाएं गणवेश में कलश धारण कर आकर्षक का केंद्र बनी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई समाज भवन तक आकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। शोभायात्रा का शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यहां भामाशाहों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान, किया गया ।

समाज अध्यक्ष माणकचन्द वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम मे सचिव हरिश वैष्णव कोषाध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव सहसचिव गजानन्द वैष्णव सह कोषाध्यक्ष मनमोहन निम्बार्क संरक्षक मुरली मनोहर धनला, भंवरलाल निम्बार्क, पूरणप्रकाश निम्बार्क, लक्ष्मीनारायण हेमावास, श्रवणदास बागियाड़ा, संतोकदास रानीवाल, गोविन्ददास कन्टालिया, बंशीलाल मुसालिया, फतेहदास कण्टालिया, राजेन्द्र प्रसाद रानी, रामचन्द्र कराड़ी, प्रेमदासजी पाली,कन्हैयालाल माण्डा, भंवरदास खारची, उपाध्यक्ष बाबुलाल जैतारण नारायणदास हिंगोला रामेश्वरदास निम्बली मोतीराम गलथनी भंवरदास डेण्डा का सहयोग रहा। इससे पुर्व रात्री भजन संध्या भजन कलाकार मनोज निम्बार्क के नैतृत्व में आयोजित हुई मंच संचालन आर. डी. वैष्णव ने किया।

Advertising for Advertise Space

कार्यक्रम में ये रहे मोजूद

पाली देहात से देवेन्द्र वैष्णव कण्टालिया, जगदीश चन्द्र दिवाकर, सत्यप्रकाश, घेवरदास खेतासर राम मण्डल से रमेशदास धांगड्‌वास, माणकदास बोमादड़ा, चन्द्रशेखर बोमादड़ा, चारभुजा मण्डल सेसुरेश कोलीवाडा, ओटाराम गलथनी, बाली मण्डल से ओमप्रकाश बारवां, हरिशकुमार बारवां, प्रकाशचन्द्र खुडाला, फुल मण्डल बड़ा से जुगलकिशोर सोनाणा, पुखराज खुड़ाला, खीमराज रानी, केसुदास नाड़ोल फुल मण्डल छोटा से बाबुदास गुन्दोज, लक्ष्मीनारायण मुलदास कुरना, चन्द्रकान्त, खुणी मण्डल से घीसुदास पोमावा, ईश्वरदास नोवी, गोविन्ददास सलोरदिया शहर मण्डल से हीरादास देसुरी, हितेश नारलाई, दिनेश देसुरी सोजत पट्टी से कालुदास माण्डा, सिद्धार्थ चीरपटीया, हरिदास राजोला, छैलदास सिरीयारी, शंकरदासजी धुंधला काठा मण्डल से बस्तीराम रामसिंह गुड़ा, श्रीपाल वैष्णव खिंवाड़ा, बाबुदास पांचेटिया भीम पट्टी से धीसुदास कीरवा, चम्पादास डिंगाई, बस्तीराम कीरवा सिलावटी पट्टी से रूपदास कवलां, रूपदास रोलड़ा बिलाड़ा पट्टी से अर्जुनदास खाारिया मीठापुर, मोहनदास कालाउना, घनश्यामदास खारिया नींव बिलाड़ा नवीन पट्टी से घनश्यामदास अटबड़ा, मनोज निम्बार्क जेतीवास, जीतुदास बिलाड़ा जैतारण पट्टी से धर्मीदास खेड़ा, जितेन्द्रदास घोड़ावड, भीकमदास आसरलाई चौराई पट्टी से रूपदास नोरवां, मदनदास खुटाणी, द्वारकादास वायद, मनोहरदास खुटाणी झीतड़ा पट्टी से नरसिंहजीदास भटिण्डा, बंशीदास मोड़ी सहित सम्पूर्ण पाली जिले के समाज बंधु मोजूद रहै।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button