Breaking News

पाली में न्यायिक सेवा केंद्र का उद्घाटन: अधिवक्ताओं और पक्षकारों को मिलेगी सुविधा, प्रदेश में दूसरा केंद्र

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

पाली। पाली जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं पाली के संरक्षक न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने न्यायिक सेवा केंद्र (JSC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी संगीता गर्ग, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन पाली के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा एवं सचिव जब्बर सिंह हथलाई सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि यह केंद्र पाली मुख्यालय के सभी न्यायालयों के सिविल और आपराधिक मामलों, अपीलों और जमानत आवेदन जैसी प्रक्रियाओं को एक ही स्थान पर प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान करेगा।

IMG 20250119 125804 IMG 20250119 125746

न्यायिक सेवा केंद्र की मुख्य विशेषताएं:

  • सभी प्रकरण दर्ज करवाने के लिए एकीकृत स्थान।
  • फाइलिंग शीट में पक्षकारों का नाम, पता, आयु और फोन नंबर जैसी आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • मामलों की फाइलिंग शीट पाली जिला न्यायालय की वेबसाइट और विंडो से उपलब्ध।
  • प्रकरण दर्ज होने या कमी-पूर्ति संबंधी जानकारी अधिवक्ताओं को तुरंत मैसेज द्वारा प्राप्त होगी।

न्यायाधिपति गर्ग ने इस पहल को अधिवक्ताओं और पक्षकारों के लिए सुविधाजनक बताते हुए कहा कि राजस्थान में टोंक के बाद यह दूसरा न्यायिक सेवा केंद्र है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा ने पाली में एक अतिरिक्त सेशन न्यायालय (एनडीपीएस मामलों के लिए) और एनआई एक्ट मामलों के लिए एक विशेष न्यायालय की मांग भी रखी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button