पाली में “स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली” विषयक संगोष्ठी का सफल आयोजन
आयुर्वेद, योग और भारतीय जीवन मूल्यों के महत्व पर विशेषज्ञों ने रखे विचार |

- पाली
आरोग्य भारती की नई कार्यकारिणी भी गठित
आरोग्य भारती (जोधपुर प्रांत, जिला पाली) द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर एक प्रभावशाली संगोष्ठी का आयोजन IMA भवन, बांगड़ अस्पताल परिसर, पाली में किया गया। यह संगोष्ठी आयुर्वेद, योग और भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने तथा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास रही।
भगवान धन्वंतरि के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान धन्वंतरि के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन पूज्य महंत सुरजनदास महाराज ( बड़ा रामद्वारा, खेड़ापा, पाली) के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य ही जीवन की असली पूंजी है। स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं।”
विशेषज्ञों ने दिया आयुर्वेद और जीवनशैली में सुधार का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार शर्मा (प्रभारी, राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, पाली) ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में तनाव, अव्यवस्थित दिनचर्या और अस्वास्थ्यकर खानपान के कारण रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने आयुर्वेद और योग को अपनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
विशेष अतिथि डॉ. हजारीमल चौधरी (पूर्व अधीक्षक, बांगड़ अस्पताल) ने कहा कि आज बच्चों में बीमारियाँ बढ़ने का मुख्य कारण जंक फूड और फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन है। उन्होंने सभी से प्राकृतिक और संतुलित आहार की ओर लौटने की अपील की।
मुख्य वक्ता संजीवन कुमार (क्षेत्र संयोजक, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र, आरोग्य भारती) ने संगठन की “स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम, स्वस्थ राष्ट्र” की परिकल्पना को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आरोग्य भारती देशभर में योग, आयुर्वेद, दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार और आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य अभियान चला रही है।
समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर
उन्होंने बताया कि संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में योग सत्र, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालयों में आरोग्य चेतना कार्यक्रम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता का कार्य कर रहा है। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, समाजसेवियों, शिक्षकों, युवाओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सभी सहभागियों ने भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपनाने और इसे आधुनिक चिकित्सा के साथ समन्वयित कर जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर सहमति जताई।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
आरोग्य भारती पाली की नई कार्यकारिणी घोषित
संगोष्ठी के बाद आयोजित बैठक में आरोग्य भारती, पाली जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारी निम्नानुसार हैं:
- जिला अध्यक्ष: डॉ. हजारीमल चौधरी
- जिला सचिव: डॉ. अखिल
- योग विषय प्रमुख: विजय राज सोनी
- घरेलू उपचार प्रमुख: विवेक वैष्णव
- व्यसन मुक्ति कार्यक्रम प्रमुख: डॉ. अंकित अवस्थी
- विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुख: दिनेश त्रिवेदी
- कार्यालय प्रमुख: गौरव शिवनानी
नवगठित टीम ने स्वास्थ्य जागरूकता को गाँव-गाँव पहुँचाने के संकल्प के साथ कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की।