Breaking NewsNational News

पाली में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पाली – राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बांगड़ कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन महेंद्र बोहरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रम सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र देवड़ा, आईसीडीएस उपनिदेशक राजेश कुमार, राजीविका की डीपीएम सविता, सब-इंस्पेक्टर डिंपल कंवर, बांगड़ महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र राजपुरोहित और भंसाली महाविद्यालय की प्राचार्य विनिता कोका मौजूद रहे।

बेटियों का जन्मोत्सव व महिलाओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान 21 नवजात बालिकाओं का घेवर खिलाकर जन्मोत्सव मनाया गया और उन्हें बेबी किट व खिलौने वितरित किए गए। इसके साथ ही, समाज में महिलाओं के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्हें पीला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का प्रभाव

मुख्य अतिथि ज्ञानचंद पारख ने प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना आज हर क्षेत्र में सफल होती दिख रही है, जिससे बालिका शिक्षा का प्रतिशत भी बढ़ा है। महेंद्र बोहरा ने कहा कि सरकार महिला उत्पीड़न मामलों के निवारण के प्रति सजग है और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण

जिला स्तरीय सम्मान समारोह (पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना) में जिलेभर से विभागीय गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 03 08 at 7.49.24 PM

  • प्रतियोगिता पुरस्कार: कनिष्का को प्रथम, तनुश्री को द्वितीय एवं मोंटेसरी स्कूल संस्था को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें पुरस्कार राशि, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  • श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान: साथिन दमयति, आशा सहयोगिनी मंजु, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता शर्मा और सहायिका कमला को पुरस्कार राशि, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
  • सीएसआर श्रेणी में सम्मान: अंबुजा फाउंडेशन राजस्थान को सम्मानित किया गया।
  • महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए प्रशंसा पत्र: धन्ना राम, भतेरी देवी (एएनएम), तारा देवी (पूर्व प्रचेता), महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसायटी, पुष्पा परिहार, अश्विनी दीपन को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दिए गए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व उत्पाद प्रदर्शन

बांगड़ महाविद्यालय व भंसाली कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिससे महिला सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित हुआ। खुशबू ने “शाबासियां…” गीत पर एकल गायन प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

राजीविका द्वारा जिले के 17 स्वयं सहायता समूहों को श्रेष्ठ उत्पाद निर्माण जैसे शॉपिंग बैग, मेहंदी और प्राकृतिक गुलाल निर्माण के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। साथ ही, इन समूहों द्वारा उत्पादों की स्टॉल भी लगाई गई।

WhatsApp Image 2025 03 08 at 7.49.24 PM 1

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण

कार्यक्रम में बताया गया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 जनवरी से 8 मार्च तक जिलेभर में विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए नई सुविधाएं

बजट घोषणा के तहत जिले के 25 नए आंगनवाड़ी केंद्रों को एक दरी-जाजम, दो प्लास्टिक कुर्सियां और एक स्टील की पानी की टंकी प्रदान की गई। इसके अलावा, प्रत्येक सेक्टर की मासिक बैठक के लिए दरी-जाजम उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक भागीरथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button