पावा में उपभोक्ताओं को मिले ऑन स्पॉट विधुत बिल

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के पावा गांव के विधुत उपभोक्ताओं को डिस्काॅम की ओर से मंगलवार को नए स्पाॅट बिलिंग सिस्टम से ऑन स्पाॅट विधुत बिल जारी किए गए।
मीटर रीडर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पावा में पहला ऑन स्पॉट बिजली बिल प्रकाश कुमार पुत्र केसाराम सुथार को जारी किया गया। इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिलने से उन्हें भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इससे उपभोक्ताओं को ग़लत मीटर रीडिंग , बिल त्रुटी सुधार आदि कार्यों के लिए कार्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। इस ऑन स्पाॅट बिलिंग सिस्टम से घरेलू व अघरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने ऑन स्पाॅट विधुत बिल जारी किया जाएगा । जिसकी शुरूआत जनवरी माह से की जा रही है ।
डिस्काॅम के कनिष्ठ अभियंता अजयपाल सिंह चौहान ने बताया कि डिस्काॅम के जो उपभोक्ता वर्तमान में फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं , उन्हें पहले की तरह सरकार की योजना के तहत फ्री यूनिट मिलती रहेगी। कृषि उपभोक्ताओं के लिए उनकी बिलिंग प्रकिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है । उन्हें पहले की तरह ही प्रत्येक दो महिने के बाद बिल प्राप्त होता रहेगा। इस मौके कालूराम माली , फूलचंद सुथार आदि मौजूद थे।