पावा में जाम है आम, लोग परेशान, नहीं हो समस्या का समाधान
भारी वाहनों के लिए बायपास मार्ग की सख्त जरूरत
सुमेरपुर। पावा गांव के मुख्य बस स्टैण्ड, बाजार से हर दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। इससे हादसा होने की आशंका को लेकर रहवासी ग्रामीण हर समय डरे सहमें रहते हैं। गांव में भारी वाहनों के लिए बायपास मार्ग निर्माण की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बायपास मार्ग के अभाव में हर दिन भारी माल वाहक गांव के मुख्य बाजार , बस स्टैण्ड से जब भी गुजरते हैं तब-तब जाम लगता है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिनों पूर्व एक ओवरलोड ट्रेलर के टायर फटने से उसमें आग लगी थी । गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। परेशान ग्रामीण प्रशासन से भारी वाहनों के लिए बायपास मार्ग बनाने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
सोमवार दोपहर को गांव के बाजार में दो ट्रेलर आमने-सामने आने से जाम लग गया । करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ। दोनों साइड में वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इस दौरान जाम हटाने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बस स्टैण्ड से गुड़िया की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थिति ऐसी है कि दो चौपहिया वाहन एक साथ आसानी से नहीं गुजर सकते। हर दम लगते जाम से ग्रामीण परेशान हैं।